Monday, July 20, 2020

Realme 6i Launch

24 july को Ralme 6i भारत में Launch होगा , जानिए फीचर्स 




Realme  6i  भारत में लांच होने वाला है इसमें क्या क्या खास  फीचर्स है उनके बारे में आज हम आपको बतायेगे ,
इस फ़ोन को flipcart पर बेचे जाने की सम्भावना बन रही है। 

म्यांमार मर लांच होने के बाद कंपनी अब भारत में इसको launch  करने का सोच रही है , जिसको लेकर कंपनी की तैयारी पूरी कर ली गयी है, कुछ ही दिनों बाद कंपनी इस फ़ोन को भारत में लांच करने जा सकती है। 

Realme  6i specification  


इसमें 6.5  इंच की full screen  है ,जिसका रेसोलुशन  (720 x  1600 pixcle ) है , एंड्राइड 10  पर आधारित realme  UI  का इस्तेमाल हुआ है साथ ही नैनो चिप सिम का प्रयोग कर सकते है। प्रोसेसर की बात करे तो मिडीओटिक होलिओ जी 80 है इसका क्लॉक स्पीड 2 GHz है , 256GB  तक इसका एसडी कार्ड लगाकर मेमोरी को बढ़ाया जा सकता है।  

CAMERA  

जहाँ तक कैमेरा का सवाल है तो रियर 6 में 64 मेगापिक्सल कैमरा / 1. 8 अपर्चर के साथ।  2.3 अपर्चर के साथ दूसरा 8 मेगापिक्सल कैमरा है. 2. 4 अपर्चर के साथ तीसरा 2 मेगापिक्सल कैमरा है,  2. 4 अपर्चर के साथ चौथा 2 मेगापिक्सल कैमरा है रियर कैमरा setup  में auto  focus है यह 2.0 अपर्चर के साथ selfie  के लिए front  में 16 मेगापिक्सल का कैमरा देता है।  



No comments:

Post a Comment